UGC NET Result Update: चंपावत के किशोर राम ने पास के यूजीसी नेट की परीक्षा परिजनों में खुशी का माहौल
उत्तराखण्ड के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। हाल ही में घोषित हुए यूजीसी नेट परीक्षा के परिणामों में भी राज्य के अनेकों युवाओं ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्हें इन परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित हुई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लधियाघाटी क्षेत्र की ग्राम पंचायत खरही कोट निवासी किशोर राम की, जिन्होंने वर्ष 2023 की यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है, वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।(UGC NET Result Update)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: पंतनगर की रीमा ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की UGC नेट परीक्षा परिजनों में खुशी की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता श्याम राम ने मेहनत-मजदूरी करके परिवार का लालन-पालन करने के साथ ही किशोर को पढ़ाया लिखाया। और किशोर ने भी अपने पिता के इस संघर्ष को जाया नहीं जाने दिया। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त करने वाले किशोर ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई राजकीय इण्टर कॉलेज भिंगराड़ा से की है। तदोपरांत उन्होंने स्नातक व परास्नातक की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट से हासिल की। वर्तमान में किशोर इसी महाविद्यालय से पीएचडी कर रहे हैं। किशोर ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।