ukpsc revenue inspector exam: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर के एडमिट कार्ड किए जारी
By
ukpsc revenue inspector exam: एडमिट कार्ड हुआ जारी, 26 नवंबर को 20 परीक्षा केंद्रों में 85 पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा….
ukpsc revenue inspector exam
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यानी यूकेपीएससी ने अधिशासी अधिकारी कर एवं राजस्व निरीक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बताया गया है कि आगामी 26 नवंबर को यह परीक्षा राज्य के सभी जनपदों के 20 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि आयोग ने अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक के 85 पदों के लिए बीते अगस्त माह में आवेदन प्रक्रिया आमंत्रित की थी।
(ukpsc revenue inspector exam)
यह भी पढ़ें- बधाई: चंपावत के मोहित बने वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर), प्रदेश में हासिल की तीसरी रैंक
इसके साथ ही यूकेपीएससी ने जेई भर्ती और आईटीआई में प्रधानाचार्य श्रेणी-2 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को भी अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करने का अंतिम मौका दिया है। बताया गया है कि अभ्यर्थी 19 नवंबर तक इसमें सुधार कर सकेंगे। हालांकि मोबाइल नंबर, ई-मेल में बदलाव संभव नहीं हो पाएगा परंतु नाम, पता आदि में निशुल्क संशोधन किया जा सकता है जबकि श्रेणी, उपश्रेणी में संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क देना होगा।
(ukpsc revenue inspector admit card)