उत्तराखंड: UKPSC ने जारी किया 23- 24 का नया संशोधित परीक्षा कैलेंडर देखें पूरी सूची….
By
UKPSC NEW CALENDAR 2024: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2023-24 का नया संशोधित परीक्षा कैलेंडर, पांच परीक्षा की बदली प्रस्तावित तिथियां, तीन नई परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियां भी की घोषित…
UKPSC Exam Calendar 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। यह खबर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से है। जी हां… उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग यानी यूकेपीएससी ने भर्ती परीक्षा 2023-24 का नया संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। जिसके मुताबिक दिनांक 24 अगस्त, 2023 द्वारा प्रकाशित परीक्षा कैलेन्डर में क्रम संख्या 15, 16, 17, 18 व 20 पर अंकित प्रस्तावित परीक्षा तिथियों को उपरोक्त सीमा तक संशोधित किया गया है।
(UKPSC NEW CALENDAR 2024)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों को CM धामी की एक और बड़ी सौगात….
यूकेपीएससी द्वारा जारी इस संशोधित परीक्षा कैलेंडर में यह भी बताया गया है कि वर्तमान परीक्षा कैलेन्डर में 03 नवीन परीक्षायें (क्रम संख्या 08 07 एवं 08) जोड़ते हुये उनकी प्रस्तावित परीक्षा तिथि भी घोषित की जा रही है। इस कैलेंडर के अनुसार पहली परीक्षा सात जनवरी 2024 को होगी जबकि 2 जून 2024 को अंतिम परीक्षा की तिथि प्रस्तावित की गई है। कुल मिलाकर राज्य लोक सेवा आयोग ने जून 2024 तक की प्रस्तावित परीक्षा तिथियों का पूरा ब्यौरा दिया है।
(UKPSC NEW CALENDAR 2024)
यह भी पढ़ें- Good News: UKPSC ने वर्ष 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर किया जारी देखें परीक्षाओं की सूची..
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
