Rishikesh accident Today: बेकाबू ट्रक ने महिला समेत तीन लोगों को रौंदा, तीनों गम्भीर रूप से घायल…
Rishikesh accident Today: उत्तराखंड में रोजाना सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तेज रफ्तार है। इसके साथ ही अधिकतम हादसे ब्रेक फेल होने की वजह से घटित हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ भयावह वीडियो आज सोमवार को टिहरी जिले के ऋषिकेश से सामने आया है। जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को बेरहमी से रौंद दिया जिसके बाद वह सड़क किनारे खड़े टेंपो से जा टकराया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: पिथौरागढ़ टनकपुर हाईवे पर रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल
Rishikesh Road accident news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को ऋषिकेश के भद्रकाली की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मुनिकीरेती के PWD तिराहे पर तीन लोगों को बेरहमी से रौंद दिया इसके बाद ट्रक सड़क किनारे खड़ी ठेली और टेंपो से टकरा गया। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर मौके पर ही फरार हो गए। इस घटना में एक महिला सहित तीन लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है जिनको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है हादसे में कई टेंपो भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम की स्थिति उत्पन्न हुई जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि इससे पहले भी PWD तिराहे पर कई बार हादसे घटित हो चुके हैं। बावजूद इसके संबंधित विभाग हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बरसाती नाले की चपेट में आने से गई मां और मासूम बच्चे की जिंदगी, मचा कोहराम