Uttarakhand police bharti age: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सैकड़ो की तादाद में एकजुट होकर मुख्यमंत्री आवास पहुँचे युवा, पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा तत्काल बढ़ाए जाने की करी मांग…
Uttarakhand police bharti age: उत्तराखंड के बेरोजगार युवा लंबे समय से सरकार से पुलिस कांस्टेबल भर्ती मे आयु सीमा में छूट देने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार ने इस पर कोई भी निर्णय नहीं लिया है जिसके चलते बेरोजगार युवाओं में अच्छा खासा रोष देखने को मिला है। दरअसल बीते शनिवार को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे युवाओं ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री आवास में कूच की इस दौरान बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Uttarakhand police constable bharti बता दें बीते शनिवार को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सैकड़ो की संख्या मे युवा बेरोजगार संघ के बैनर तले सुबह राजधानी के गांधी पार्क में एकत्रित हुए जहां से वे सभी सीएम आवास में कूच की हुंकार भरने पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं को रोकने के लिए भारी पुलिस भी तैनात रही। दरअसल उत्तराखंड के बेरोजगार युवा लंबे समय से पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट देने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी बातें प्रशासन द्वारा नजरअंदाज की जा रही है जिसके चलते उन्होंने यह अहम निर्णय लिया। वही इस मौके पर युवाओं ने करो या मरो रैली का ऐलान भी किया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा कि पिछली भर्ती में सरकार ने आश्वासन दिया था कि आगामी भर्ती में आयु सीमा में छूट दी जाएगी लेकिन इस बार भी ऐसा नहीं किया गया जिससे युवाओं में अच्छा खासा रोष देखने को मिला है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand police bharti: युवाओं के लिए अच्छी खबर जल्द बढ़ेगी पुलिस भर्ती की उम्र सीमा
Uttarakhand police bharti 2024 बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि प्रदेश के डीजीपी अभिनव कुमार के आश्वासन का सम्मान करते हुए उन्होंने 8 नवंबर तक कोई धरना और प्रदर्शन नहीं किया था। जिसको लेकर बीते 30 अक्टूबर को बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने डीजीपी अभिनव कुमार से मुलाकात की थी इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया था कि पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट को लेकर सरकार काम कर रही है। इस पर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा की मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा की 8 सालों में पहली बार पुलिस भर्ती का अवसर आया है ऐसे में उन युवाओं का क्या गुनाह है जिन्होंने एक भी बार फॉर्म नहीं भरा।