पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा ब्लाक की उर्वशी रावत (Urvashi Rawat) ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट (UGC NET) की परीक्षा, क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर..
देवभूमि उत्तराखंड की प्रतिभावान बेटियों ने आज चहुं ओर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाकर अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी पटखनी दी है। राज्य के बेटों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही राज्य की बेटियां भी आज किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। यहां तक कि अभी तक पुरूषों के एकाधिकार माने जाने वाले क्षेत्रों जैसे सेना आदि में भी अब राज्य की बेटियां बड़ी संख्या में जाकर लेफ्टिनेंट, अफसर आदि बन रही है। चाहे बात छोटे पर्दे के टेलीविजन धारावाहिकों की करें या फिल्मी दुनिया की, शिक्षा के क्षेत्र की करें या खेल के मैदान की। नृत्य संगीत के रंगमंच से लेकर राजनीति के शिखरों तक आज देवभूमि की बेटियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने हाल ही में घोषित हुए यूजीसी नेट परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त की है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के उनियाल मोक्षणा गांव निवासी उर्वशी रावत(Urvashi Rawat) की, जिन्होंने अंग्रेजी विषय से यूजीसी नेट (UGC NET) क्वालीफाई किया है। उर्वशी की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बागी गांव की कुट्टी रावत ने उत्तीर्ण की UGC NET की परीक्षा, भविष्य में बनना चाहती हैं IAS
उर्वशी ने अपने माता-पिता के साथ ही गुरूजनों और बुआ को दिया इस सफलता का श्रेय:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा ब्लाक के उनियाल मोक्षणा गांव निवासी उर्वशी रावत ने अंग्रेजी विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सैन्ट जूट पब्लिक स्कूल देहरादून से प्राप्त करने वाली उर्वशी ने इंटरमीडिएट के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ( मैत्री कॉलेज ) से स्नातक किया। तदोपरांत उर्वशी ने दून कालेज देहरादून से अंग्रेजी विषय में एमए किया। इसके बाद वह यूजीसी नेट की परीक्षा की तैयारियों में जुट गई। अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने हाल ही में घोषित हुए यूजीसी नेट के परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त की। उर्वशी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता सुनीता देवी, पिता पृथ्वीपाल सिंह रावत और गुरुजनों के साथ ही बुआ गुड्डी देवी (लक्ष्मी देवी) को दिया है।
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड, आईपीएल 2020 में एंकरिंग करती नजर आएंगी देवभूमि की बेटी तान्या