कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित
uttarakhand: हाईस्कूल एवं इण्टर की सभी परीक्षाएं स्थगित, जारी हुआ आदेश..
कोरोना वायरस ने सभी का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। विश्व के विभिन्न देशों में इसके खतरनाक प्रकोप को देखते हुए हमारे देश में भी सभी सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। देश-प्रदेश में यह वायरस ना फैले इसके लिए सरकारों द्वारा लगातार कड़े से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां राज्य में कोरोना कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखण्ड बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बची हुई सभी परीक्षाएं अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दी हैं। यह परीक्षाएं आगामी 23, 24 एवं 25 मार्च को आयोजित होनी थी। बता दें कि इससे पहले सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने भी पूरे देश भर में हाईस्कूल एवं इण्टर की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थी। जिसके बाद शिक्षकों सहित आम जनता द्वारा कोरोना वायरस के मद्देनजर लगातार उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग सोशल मीडिया पर भी उठाई जा रही थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में बड़ी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, दो और लोगों की रिपोर्ट आई पोजिटिव
मूल्यांकन को लेकर होने वाली ट्रेनिंग एवं मूल्यांकन व्यवस्था को भी अग्रिम आदेशों तक रद्द:- प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द कर दी है। सचिव विद्यालय शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी। इसके अलावा आदेश में यह भी कहा गया है कि मूल्यांकन को लेकर होने वाली ट्रेनिंग एवं मूल्यांकन व्यवस्था को भी अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दिया जाता है। बताया गया है कि कोरोना को लेकर स्थगित की इन परीक्षाओं में जहां हाईस्कूल की 23 मार्च को आयोजित होने वाली गणित, 24 को उर्दू एवं 25 तारीख में पंजाबी, बंगाली व संस्कृत सम्मिलित हैं वहीं इंटरमीडिएट में 23 मार्च को संस्कृत, उर्दू एवं पंजाबी, 24 को कृषि, गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी तथा 25 मार्च को आयोजित भूगोल व भूगर्भ विज्ञान की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। कोरोना सक्रमण के चलते स्थगित की गई यह परीक्षाएं अब कब होगी इस बारे में बोर्ड द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है। उत्तराखंड बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि हालात सामान्य होने के बाद ही अब इन परीक्षाओं की कोई तिथि घोषित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अस्पताल से भागा कोरोना का संदिग्ध मरीज, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा