Uttarakhand Govt Driving Scheme: उत्तराखण्ड सरकार ने परिवहन क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शुरू की मुफ्त ड्राइविंग योजना….
उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में युवाओं के लिए मुफ्त ड्राइविंग की योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को भारी व्यावसायिक वाहन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही ट्रेनिंग के दौरान सरकार युवाओं को प्रतिदिन 100–100 रूपये भी देगी और ट्रेनिंग की फीस का भी भुगतान करेगी। बता दे इस योजना को राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है। परिवहन विभाग इस योजना को सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुरू कर रहा है। संयुक्त परिवहन आयुक्त एसके सिंह योजना की पुष्टि की है।
(Uttarakhand Govt Driving Scheme) यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड सरकार ने लम्बे समय बाद इन युवाओं को भी दी सरकारी नौकरी की सौगात
दरअसल राज्य सरकार ने परिवहन क्षेत्र में रोजगार तलाश कर रहे युवाओं के लिए मुफ्त ड्राइविंग योजना की पहल शुरू की है। देहरादून में झाझरा स्थित इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड ट्रेफिक रिसर्च (आईडीटीआर) में यह ट्रेनिंग कराई जाएगी। आपको बता दे इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में एससी, एसटी, ओबीसी सहित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 1000 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग की अवधि 21 से 23 दिन तक की रहेगी। जिसमे सामान्य शुल्क व हॉस्टल खर्च 17 हजार 750 आता है, लेकिन सरकार का कहना है कि परिवहन विभाग इस खर्च को उठाएगी। जैसे की निश्चित है कि किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान से 21 से 24 दिन का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद ही व्यावसायिक वाहनों के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है। इस प्रशिक्षण के बाद कामर्शियल वाहन चलाने का लाइसेंस मिल सकता है। साथ ही आपको बताते चले कि फिलहाल यह योजना देहरादून में शुरू की गई है। इस योजना को दूसरे जिलों में भी शुरू करने पर विचार किया जाएगा।
(Uttarakhand Govt Driving Scheme)