कोरोना वाइरस के चलते उत्तराखण्ड 31 मार्च तक लाॅकडाउन घोषित..जानिए आवश्यक निर्देश..
बड़ी खबर:- लॉक डाउन होने वाला देश का चौथा राज्य बना उत्तराखंड, आवश्यक वस्तुओं पर रोक नहीं..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां प्रेस वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समूचे प्रदेश को आगामी 31 मार्च तक लॉक डाउन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही राजस्थान, पंजाब और ओडिशा के बाद उत्तराखण्ड देश का चौथा राज्य बन गया है, जहां सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। यानी अब 31 मार्च तक उत्तराखण्ड में न तो कोई दूसरे राज्यों से अंदर आ सकेगा और न ही यहां से बाहर जा सकेगा। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव, राज्य सचिव एवं डीजीपी के साथ देहरादून में आयोजित हुई मिटिंग के बाद लाक डाउन का ऐलान किया। इस दौरान समूचे प्रदेश में आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त सभी दुकानें, समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालय, माल्स, फैक्ट्रियां एवं सभी सार्वजनिक परिवहन के सभी साधन बंद रहेंगे। हालांकि सीएम ने यह भी कहा है कि राज्य में आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, सब्जी और दवाईयों की कोई कमी नहीं है और 31 मार्च तक केवल इमरजेंसी सेवाओं जैसे राशन, दूध एवं सब्जी और मेडिकल स्टोर ही खुलें रहेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मर्सोली गांव का संदीप बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, राज्य को किया गौरवान्वित
आपात सेवाएं और खाद्य आपूर्ति रहेंगी पूरी तरह सुचारू, सभी परिवहन सेवाओं पर भी रोक:- देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समूचे उत्तराखण्ड में आगामी 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, पुलिस विभाग और अन्य अधिकारियों की आपात बैठक के पश्चात यह फैसला फैसला लिया। इस अवसर पर समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान राज्य में आपात सेवाएं और खाद्य आपूर्ति सुचारू रहेंगी। इसके साथ ही समूचे राज्य में 31 मार्च तक सभी परिवहन सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। जिसके पीछे उन्होंने तर्क दिया है कि लॉकडाउन के दौरान कम से कम यात्राएं की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से यह अपील भी की है कि वो उस शहर या गांव से भागें नहीं, जहां वे वर्तमान में रह रहे हैं। बता दें कि लॉक डाउन की घोषणा से ठीक पहले मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई आपातकालीन बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, पुलिस प्रमुख अनिल रतूड़ी सहित तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव एवं राज्य के ताजा स्थिति की चर्चा की गई जिसके बाद ही राज्य को लॉक डाउन करने का फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें:- कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित