Uttarakhand police ASI accident : बस की चपेट में आने से एएसआई की गई जिंदगी, परिजनो मे मचा कोहराम..
Uttarakhand police ASI sanjeev Nayan jaguri died Rudraprayag bus bike accident today: उत्तराखंड के पुलिस विभाग से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर रुद्रप्रयाग जिले में अपर उप निरीक्षक एएसआई के पद पर तैनात संजीव नयन जगूडी की बस की चपेट में आने से जिंदगी चली गई जिसके चलते पुलिस महकमें मे शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़े :गढ़वाल: बोलेरो वाहन जा समय गहरी खाई में 2 लोगों की मौत पुलिस ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तरकाशी जिले के मुख्य पुरोला बाजार के निवासी 40 वर्षीय संजीव नयन जगूड़ी पुलिस संचार शाखा रुद्रप्रयाग में अपर उप निरीक्षक एएसआई के पद पर तैनात थे जो वर्तमान में देहरादून के निवासी थे। दरअसल बीते रविवार की शाम संजीव बाइक पर सवार होकर ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे से गुजर रहे थे। तभी इस दौरान जवाडी बाईपास और गुलाबराय के बीच शाम के करीब 5:30 बजे हरिद्वार से आ रही बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते संजीव की मौके पर ही मौत हो गई।
सिर पर गम्भीर चोट की वजह से गई जिंदगी
हादसे के दौरान संजीव बस के पिछले टायर की चपेट मे आ गए थे जिसकी वजह से उनके सिर पर गंभीर चोटे आई और उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया। संजीव पुलिस के वायरलेस विभाग में वर्ष 2009 में भर्ती हुए थे जो करीब 7 सालों से रुद्रप्रयाग पुलिस विभाग के संचार शाखा में सेवाएं दे रहे थे। संजीव की मौत के बाद से पुलिस महकमें मे शोक की लहर दौड़ गई है वहीं उनके परिजन गहरे सदमे में है। पुलिस द्वारा बस चालक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की तैयारी चल रही है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।