उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand Police) के दो जवानों ने की युवकों से मारपीट, शिकायत मिलने पर एसएसपी तृप्ति भट्ट (Tripti BHATT) ने किया सस्पेंड
बीते दिनों राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सोशल मीडिया पर वायरल हुए ग्रामीणों एवं श्रमिकों के साथ पुलिस (Uttarakhand Police) द्वारा मारपीट के मामले में जिले की एसएसपी तृप्ति भट्ट (Tripti BHATT) ने बड़ी कार्रवाई की है। बीती शाम को ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी तृप्ति ने मामले में आरोपित बताए गए दो कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि यह मामला सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा था एवं ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया के साथ-साथ लिखित रूप में भी इसकी शिकायत जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट से की थी। ग्रामीणों की शिकायते मिलने पर तृप्ति ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिये थे। जांच में कॉन्सटेबल निखिल त्यागी व किरतन को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया जिस पर एसएसपी तृप्ति ने दोनों कांस्टेबलों के निलंबन के आदेश जारी कर दिए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: तेज तर्रार दबंग लेडी IPS अफसर तृप्ति ने गाया ऐसा पहाड़ी गीत, दर्शक थिरकने को हुए मजबूर
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के थौलधार ब्लॉक के नकोट जुआ गांव के ग्रामीणों ने बीते बुधवार को एसएसपी तृप्ति से कांडीखाल पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों की शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि कुछ दिन पहले गांव के पास एक होटल से गैस सिलिंडर चोरी हो गया था। जिसके बाद कांडीखाल चौकी पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों ने बीते 12 मार्च को गांव के ही रविद्र राणा और एक अन्य श्रमिक लेखमान बिष्ट को रात दस बजे के आसपास सड़कमार्ग पर बुलाया और एक होटल में रविंद्र और लेखमान की पिटाई की। इतना ही नहीं इसके बाद पुलिसकर्मी उन दोनों को पुलिस चौकी ले गई और वहां भी उनकी काफी पिटाई की गई। बता दें कि सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो भी काफी वायरल हो रही थी जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों लोगों के शरीर पर मारपीट के काफी निशान थे और उनका शरीर नीला पड़ गया था।
यह भी पढ़ें- SSP तृप्ति भट्ट ने थाने में ही आयोजित किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान , छात्राओं को किया सम्मानित