नए साल की शुरुआत में ही शुरू होगी उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand police) में भर्ती की प्रक्रिया, 1500 कांस्टेबलों (constable bharti) सहित 50 एसआई के लिए किया जाएगा भर्ती का आयोजन..
लम्बे समय से पुलिस महकमे में भर्ती होने की राह देख रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आगामी नए साल की शुरुआत में ही उत्तराखण्ड पुलिस विभाग (Uttarakhand police) में 1500 सिपाही/कांस्टेबल (constable bharti) के पदों तथा 50 एसआई पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। भर्ती प्रक्रिया के आरंभ होने से पूर्व पुलिस महकमे में तैनात कार्मिकों को कार्यशैली और अनुभव के आधार पर उच्च पदों पर पदोन्नत किया जा रहा है। बता दें कि पहले सरकार की योजना हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ से पूर्व ही पुलिस विभाग में होने वाली भर्ती को पूरी करने की थी, परंतु समय पर अनुमति ना मिलने और फिर देश-प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। अब प्रदेश में अनलाक प्रक्रिया शुरू होने के बाद जहां उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सहित राज्य की अन्य भर्ती एजेंसियां विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे पदों की आवेदन प्रक्रिया/ परीक्षा की तैयारी में जुट गई है वहीं पुलिस मुख्यालय कार्मिक ने भी भर्ती आयोजित करने की तैयारियां शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर, दिसंबर-जनवरी माह में होगी भर्ती
शासन ने दिए हैं जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश, पुलिस विभाग (कार्मिक) ने शुरू की भर्ती की तैयारियां:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार नए साल में उत्तराखंड पुलिस विभाग में जहां 1500 सिपाहियों/कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है वहीं 50 सब इंस्पेक्टरों के लिए भी विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इस संबंध में आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति ने बताया कि वर्तमान में पुलिस विभाग में लगातार पदोन्नतियां की जा रही है। अभी तक पहले 88 दारोगा को इंस्पेक्टर तथा 31 आरक्षी को पदोन्नत कर सब इंस्पेक्टर बनाया जा चुका है। इतना ही नहीं अब विभाग 349 नागरिक पुलिस व आर्म्ड पुलिस के कांस्टेबल व हेड कांस्टेबलों को पदोन्नति देने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के बाद रिक्त हुए 1500 पदों पर सिपाहियों/कांस्टेबल की भर्ती की जानी है। इसके लिए भी विभाग ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया नए साल की शुरूआत में शुरू होने की उम्मीद है। आईजी कार्मिक ने यह भी बताया कि इस संबंध में शासन और उच्चाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा हैं कि सभी काम जल्द से जल्द पूरे किए जाएं ताकि भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।
यह भी पढ़ें- रानीखेत: कुमाऊं रेजीमेंट में 28 दिसम्बर से भर्ती रैली, जानिए भर्ती रैली की प्रकिया