Connect with us
UTTARAKHAND Snowfall 2024 news

UTTARAKHAND WEATHER

Uttarakhand Snowfall 2024: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

Uttarakhand Snowfall 2024: उत्तराखंड में मौसम लेगा एक बड़ा करवट बारिश और बर्फबारी का हो चुका भारी अलर्ट जारी 

Uttarakhand Snowfall 2024: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है जहां एक ओर देहरादून के चकराता क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है। इस बीच तीन इंच बर्फ जमी स्थानीय लोगों ने बर्फबारी का खूब आनंद उठाया इसके बाद अब पर्यटन कारोबारियों के भी चेहरे खिल उठे हैं। वहीं मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया गया है।मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ दो से चार फरवरी के बीच सक्रिय होगा मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे चुका है। पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। इससे शुक्रवार और शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बर्फबारी हो सकती है।
यह भी पढ़िए: देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच शुरू हुई फ्लाइट गढ़ कुमाऊं की दुरियां होंगी कम

इस बीच स्थानीय लोगों ने बर्फबारी का जमकर आनंद उठाया। वहीं बर्फबारी होने से पर्यटकों कारोबारियों के भी चेहरे खिल उठे हैं। अब आखिरकार प्रदेश में वर्षा-बर्फबारी की उम्मीद जगी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में फरवरी के पहले सप्ताह में पर्वतीय क्षेत्रों में भारी से भारी बर्फबारी की संभावना है। कहीं-कहीं भारी वर्षा और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। अगर बर्फबारी होती है तो उत्तराखंड में फिर से पर्यटकों की चहल-पहल देखने को मिलेगी।

More in UTTARAKHAND WEATHER

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!