Connect with us
Uttarakhand weather Update Today
सांकेतिक फोटो Uttarakhand weather Update Today

UTTARAKHAND WEATHER

Uttarakhand weather Update: उत्तराखंड में IMD ने किया बारिश बर्फबारी का बड़ा अलर्ट..

Uttarakhand weather update : उत्तराखंड में आगामी तीन दिनों तक बरसेंगे बदरा, भारी बारिश व बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी…

Uttarakhand weather update : उत्तराखंड में बीते बुधवार से ही मौसम करवट बदलने लगा था और शुक्रवार सुबह से ही बारिश और बर्फबारी का दौर चालू रहा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका था और प्रदेश में झमाझम बारिश और बर्फबारी ने पूरे प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर ला दी । मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 27 और 28 फरवरी को सभी पर्वतीय जिलों 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया था। वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। भारी बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन को भी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ हटाने की मशीनों की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए।

यह भी पढ़ेUttarakhand news: उत्तराखंड में घर बनाने वालों को सरकार से मिलेगी छूट….

4 मार्च तक ऐसे करवट लेगा मौसम..

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज 28 फरवरी को उधम सिंह नगर जिले और हरिद्वार में भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई थी। बताते चलें कि बारिश का यह सिलसिला 3 मार्च तक चलने वाला है जिसमें 1 मार्च को टिहरी पौड़ी, देहरादून ,चंपावत और ननीताल जिले में बारिश के साथ कुछ क्षेत्र में ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया था जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना था। वहीं 2 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है। जबकि 3 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और देहरादून में बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट रखा गया है इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। अगर बात करें 4 मार्च की तो पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है।

यह भी पढ़िये: Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकारी कर्मचारियों के लिए विवाह से संबंधित नया फरमान..

More in UTTARAKHAND WEATHER

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!