Uttarakhand weather update : उत्तराखंड में आगामी तीन दिनों तक बरसेंगे बदरा, भारी बारिश व बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी…
Uttarakhand weather update : उत्तराखंड में बीते बुधवार से ही मौसम करवट बदलने लगा था और शुक्रवार सुबह से ही बारिश और बर्फबारी का दौर चालू रहा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका था और प्रदेश में झमाझम बारिश और बर्फबारी ने पूरे प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर ला दी । मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 27 और 28 फरवरी को सभी पर्वतीय जिलों 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया था। वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। भारी बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन को भी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ हटाने की मशीनों की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज 28 फरवरी को उधम सिंह नगर जिले और हरिद्वार में भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई थी। बताते चलें कि बारिश का यह सिलसिला 3 मार्च तक चलने वाला है जिसमें 1 मार्च को टिहरी पौड़ी, देहरादून ,चंपावत और ननीताल जिले में बारिश के साथ कुछ क्षेत्र में ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया था जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना था। वहीं 2 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है। जबकि 3 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और देहरादून में बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट रखा गया है इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। अगर बात करें 4 मार्च की तो पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है।