Uttrakhand roadways bus Delhi उत्तराखंड रोडवेज की बसों को दिल्ली में प्रतिबंध 1 अक्टूबर से हुआ लागू
दिल्ली के लिए संचालित होने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की लगभग 350 बसों को 1 अक्टूबर यानि आज से दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उत्तराखंड की बसों को दिल्ली पुलिस द्वारा गुरुवार को ही नोटिस थमा दिया गया था कि एक अक्टूबर से उत्तराखंड परिवहन की पुरानी बसों का संचालन दिल्ली के अंदर बंद कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में होने वाले प्रदूषण को देखते हुए एक अक्टूबर से सिर्फ बीएस-6 बसों के प्रवेश की अनुमति दी गई है। लेकिन उत्तराखंड परिवहन निगम के पास बीएस-6 श्रेणी की अपनी एक भी बस उपलब्ध नहीं है। सिर्फ 50 अनुबंधित बसें ही ऐसी हैं, जो बीएस-6 श्रेणी की हैं।दिल्ली सरकार द्वारा एक महीने पहले ही बीएस-6 बसों की एडवाइजरी जारी कर दी गई थी। वही गुरुवार को जारी हुए नोटिस की कार्रवाई के बाद उत्तराखंड के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन की तरफ से राज्य सरकार द्वारा मामले को सुलझाने की गुहार लगाई है।(Uttrakhand roadways bus Delhi)
यह भी पढिए:Good News: 1 अक्टूबर से हरियाणा के इस जिले से हल्द्वानी तक शुरू होगी सीधी बस सेवा
उत्तराखंड से रोजाना पचीस से तीस हजार यात्री दिल्ली का सफर करते हैं। दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध होने पर उत्तराखंड की बसें दिल्ली बार्डर पर स्थित आनंद विहार बस अड्डे तक ही संचालित होंगी।इससे जहां यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडेगा वही उत्तराखंड रोडवेज को भी घाटा उठाना पड़ सकता है।उत्तराखंड परिवहन के 1250 बेड़े वाली बसो मे से 350 बसों का रोजाना दिल्ली के लिए संचालन होता है। इसके अतिरिक्त 50 बसें ऐसी हैं जो दिल्ली से होकर गुजरती हैं।जिनमें देहरादून मंडल की 200 बसें और कुमाऊं मंडल की 150 बसें शामिल है।रोडवेज के आंकड़ों के अनुसार निगम की बसें रोजाना लगभग सवा लाख यात्रियों को यात्रा कराती हैं।उत्तराखंड रोडवेज की ज्यादातर बसें दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे तक जाती हैं। वही इस पर रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अब तक अधिकारिक तौर पर बसों के प्रवेश पर रोक का पत्र नहीं मिला है।