uttarakhand: मृतका वंदना के ससुरालियों पर पिता की तहरीर के बाद दर्ज हुआ था हत्या का मुकदमा, अब हुई बड़ी कार्रवाई..
राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के पिपौला गांव निवासी वंदना की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतका के शिक्षक पति जीत सिंह, सांस और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया है कि इन तीनों आरोपियों के खिलाफ राजस्व पुलिस ने घरेलू हिंसा और दहेज अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा मृतका के पिता लक्ष्मीनाथ की तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है। जिसके बाद इन सभी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के बाद राजस्व पुलिस ने टिहरी जेल भेज दिया है। राजस्व पुलिस की टीम मामले की तह तक पहुंचने के लिए गहरी छानबीन कर रही है। दूसरी ओर मृतका के पिता की मांग पर टिहरी के जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने के निर्देश राजस्व पुलिस को दिए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने जताई हत्या की आशंका
ससुराल वालों ने बताया था आत्महत्या, पिता का कहना था बेटी की हत्या हुई:-
गौरतलब है कि राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के जाखणीधार ब्लॉक के पिपोला गांव निवासी जीत सिंह की पत्नी वंदना देवी की बीते 20 अप्रैल की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका वंदना का शव राजस्व पुलिस की टीम को पंखे से लटका हुआ मिला था। मृतका के परिजनों ने इसे महज आत्महत्या बताया था जबकि वंदना के पिता लक्ष्मीनाथ ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था। बालगंगा तहसील में दी हुई अपनी तहरीर में कहा था कि वंदना के पति जीत सिंह, ससुर कृपाल सिंह व सास राजेश्वरी देवी उसकी बेटी को हमेशा दहेज के लिए परेशान करते थे और उसके साथ अक्सर मारपीट भी करते थे, अब इन सबने मिलकर मेरी बेटी को मारा डाला। बता दें कि आरोपी जीत सिंह क्षेत्र के ही एक इंटर कॉलेज में शिक्षक है और वंदना से इसकी शादी पिछले साल जनवरी 2019 में हुई थी। इनकी एक तीन महीने की मासूम बच्ची भी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में बुजुर्ग महिला की हुई दवा खत्म तो पुलिस के जवान खुद घर पर गए देने