उत्तराखण्ड: पहाड़ में बुजुर्ग महिला की हुई दवा खत्म तो पुलिस के जवान खुद घर पर गए देने
uttarakhand: उत्तराखण्ड पुलिस ने फिर पेश की मानवता की मिशाल, वृद्ध महिला की गुहार पर उसके घर पहुंचाई दवाई..
इन दिनों कोरोना वारियर्स बनी उत्तराखण्ड पुलिस न सिर्फ अपना कर्त्तव्य निभा रही हैं बल्कि जरूरतमंदों की मदद कर मानवता की मिशाल भी पेश कर रही है। राज्य का शायद ही ऐसा कोई जिला हो जहां लॉकडाउन के इस मुश्किल दौर में उत्तराखंड पुलिस ने जरूरतमंदों की मदद कर उन्हें खुशी का पैगाम ना दिया हों। अल्मोड़ा पुलिस ने तो जरूरतमंदों की मदद के लिए उम्मीद नामक पहल भी शुरू कर रखी है। जिसके अंतर्गत अब तक न जाने कितने ही लोगों की मदद अल्मोडा पुलिस कर चुकी हैं। उम्मीद पहल के द्वारा अल्मोड़ा पुलिस ने आज एक और जरूरतमंद बीमार वृद्धा तक दवाइयां पहुंचाकर न सिर्फ उस वृद्ध महिला की मुश्किलों को कम करने का प्रयास किया है अपितु नेकी की मिशाल भी पेश की है। जी हां.. फेसबुक के माध्यम से जब एक वृद्ध महिला ने पुलिस से दवाई खत्म होने की बात कहकर मदद की गुहार लगाई तो अल्मोड़ा पुलिस आज खुद ही वृद्ध महिला के घर जाकर सभी दवाइयां पहुंचा आई। क्षेत्रवासियों ने अल्मोड़ा पुलिस के इस कार्य की जमकर सराहना की है।
यह भी पढ़ें- गुजरात में फंसे उत्तराखण्ड के युवाओं ने सीएम से लगाई गुहार.. ले जाए अपने राज्य में देखिए विडियो
पुलिस कर्मियों ने चार किमी पैदल चलकर पहुंचाई वृद्ध महिला के पास दवाई:-
अल्मोड़ा पुलिस के फेसबुक पेज से मिली जानकारी के अनुसार दो-तीन पूर्व अमित रावत नामक एक समाज सेवी ने ग्राम कोट जसपुर निवासी एक वृद्ध महिला झपरी देवी पत्नी स्व• दामोदर खंतवाल का एक अत्यंत मार्मिक विडियो अपलोड किया। वीडियो में झपरी देवी अल्मोड़ा पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए कहती हैं कि वह अस्थमा, शुगर आदि की मरीज है, उनका इलाज बृजलाल अस्पताल से चल रहा था परन्तु अब उनकी दवाइयां खत्म हो गई है, वह जिला मुख्यालय से 180 किमी दूर एक दूरस्थ गांव में रहती हैं और लॉकडाउन के कारण किसी और से भी दवाई नहीं मगा सकती है। इस वीडियो में पुलिस कर्मियों से दवाई की व्यवस्था करने की मार्मिक अपील झपरी देवी के द्वारा की गई थी। जैसे ही अल्मोड़ा पुलिस के मीडिया सैल में तैनात हेमा ऐठानी और महेन्द्र ने यह मार्मिक विडियो देखी तो वे भी भावुक हो गए और उन्होंने तुरंत झपरी देवी को फोन कर दवाई की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद एसएसपी अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा ने तुरंत वृद्ध महिला की दवाइयां अस्पताल से मंगाई और पुलिस टीम द्वारा बीते सोमवार को सल्ट से चार किमी पैदल मार्ग पर स्थित वृद्ध महिला के घर तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: ड्यूटी के साथ राहत शिविर में रह रहे बच्चों को पढ़ा भी रही हैं पुलिस कांस्टेबल कमला