Connect with us
Uttarakhand news: Vehicular movement will be closed on Rishikesh-Chamba highway from 9 o'clock in the night

उत्तराखण्ड

ध्यान दें ! ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर रात नौ बजे से वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

Rishikesh Chamba Highway: भूस्खलन जोन की मरम्मत के चलते ऋषिकेश चंबा हाईवे रात 9 बजे से रहेगा बंद

गढ़वाल मंडल की यात्रा करने जा रहे यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि ऋषिकेशचंबा हाईवे पर आगामी पांच दिनों के लिए रात 9 बजे से वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा यह निर्णय बीआरओ द्वारा नागणी जड़धार गांव के समीप भूस्खलन जोन की मरम्मत का कार्य शुरू करने के कारण लिया है। जिसके मुताबिक 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान बीआरओ द्वारा भूस्खलन जोन नागणी जड़धार गांव के समीप पहाड़ी पर कटिंग कार्य किया जाएगा।(Rishikesh Chamba Highway)
यह भी पढ़ें:ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन: पटरी पर दौड़ रहा PM का ड्रीम प्रोजेक्ट, बन चुकी 1000 मी0 सुरंग

इस संबंध में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के मुताबिक बीआरओ द्वारा अवगत कराया गया है कि 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नागणी में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पहाड़ कटिंग का कार्य किया जाना है। जिस कारण पुलिस प्रशासन द्वारा इस अवधि में किसी भी वाहन को रात के समय चंबा से ऋषिकेश या ऋषिकेश से चंबा आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने यात्रियों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील करते हुए रात 9 बजे के बाद चम्बा ऋषिकेश के बीच सफर ना करने को कहा है। हालांकि दिन के समय वाहनों के संचालन में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा और यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा। बता दें कि नागणी जड़धार गांव के समीप हाईवे पर पहाड़ी से काफी समय से भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण उक्त स्थान पर अक्सर यातायात बाधित हो जाता है। आगामी चारधाम यात्रा में इस स्थान पर भूस्खलन के कारण यातायात व्यवस्था बाधित ना हो पाए इसलिए बीआर‌ओ द्वारा यात्रा शुरू होने से पहले ही मरम्मत कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: GOOD NEWS: सीमांत जिले पिथौरागढ़ के लिए अगले माह से शुरू होगी बेहद सस्ती हेली सेवा

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!