Vijay oli ONGC: मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के गरसाड़ी गांव के रहने वाले हैं विजय, बचपन से रहे हैं पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र, अब कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम, बढ़ाया समूचे प्रदेश का मान….
राज्य के युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर जहां राज्य के अनेकों युवाओं ने सफलता की ऊंची ऊंची मंजिलें हासिल की है वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जिन्होंने परिवार की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर न केवल अपने माता पिता का नाम रोशन किया है बल्कि समूचे प्रदेश को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसका चयन ओएनजीसी में सहायक एक्सक्यूटिव इंजीनियर कैमिस्ट के पद पर हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के चम्पावत जिले के रहने वाले विजय ओली की, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। विजय की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें और उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Vijay oli ONGC)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के गरसाड़ी गांव निवासी विजय ओली का ओनजीसी में एसिस्टेंट एक्सक्यूटिव इंजीनियर कैमिस्ट के पद पर चयन हो गया है। बता दें कि विजय का परिवार वर्तमान में राज्य के पिथौरागढ़ जिले में रहता है। कई छोटी मोटी दुकानों में कार्य करने के बाद अब उनके पिता दिनेश चंद्र ओली बीते कई वर्षों से शहर की टकाना रोड पर राजा होटल के पास गोलगप्पे की ठेली लगाते है जबकि उनकी मां निर्मला ओली एक कुशल गृहिणी हैं। दिनेश ने कड़ी मेहनत कर न केवल अपने परिवार का भरण पोषण किया बल्कि बच्चों की पढ़ाई में कभी कोई कमी भी नहीं आने दी। उन्होंने पिथौरागढ़ शहर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय दया सागर इंटर कॉलेज में विजय को पढ़ाया। जहां से विजय ने हाईस्कूल की परीक्षा 81 फीसदी अंकों के साथ जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 82फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की।
(Vijay oli ONGC) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: लोहाघाट के अरविंद का वायुसेना में चयन, बनेंगे अफसर, पिता है रिटायर्ड सूबेदार
बताते चलें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत विजय ने लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ से बीएससी की डिग्री 2018 में 70 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की। जिसके पश्चात वर्ष 2019 में उन्होंने आईआईटी जाम (ज्वाइंट एंट्रेस टेस्ट फार एमएससी) की परीक्षा में समूचे देश में 62वीं रैंक हासिल कर समूचे प्रदेश का मान बढ़ाया था। जिसके बाद अब वह ओएनजीसी में चयनित हो गए हैं। विजय ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
(Vijay oli ONGC)