Vinay Nautiyal Forest Ranger: विनय ने यूकेपीएससी द्वारा आयोजित वन क्षेत्राधिकारी की परीक्षा में हासिल किया मुकाम, कोरोना में नौकरी छोड़ने के बाद शुरू की थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी….
Vinay Nautiyal Forest Ranger “मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है”
इस बात को एक बार फिर सही साबित कर दिखाया है उत्तराखंड के एक और युवा विनय नौटियाल ने। आपको बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। 46 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी निवासी विनय नौटियाल ने भी कामयाबी हासिल की है। बताते चलें कि विनय ने समूचे उत्तराखंड में दसवीं रैंक हासिल कर जिले के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है। विनय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुप्तकाशी से ही प्राप्त की इसके बाद ग्रेटर नोएडा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया। अगर बात करें विनय के परिवार के संबंध में तो उनके पिता ब्लॉक से रिटायर हो चुके हैं और उनकी माता एक कुशल गृहिणी है।
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में विनय बताते हैं कि उन्होंने बीटेक करने के बाद दिल्ली में 10 साल प्राइवेट नौकरी की इसके बाद कोरोना काल में उन्होंने नौकरी छोड़ दी। कोरोना काल में विनय ने अपना लक्ष्य बनाया सरकारी नौकरी को और अपनी पूरी कड़ी मेहनत से इसकी तैयारी में लग गए। इसके बाद विनय ने वर्ष 2021 में आयोजित वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) परीक्षा दी जिसमें उन्होंने दसवीं रैंक हासिल की है। विनय की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। (Vinay Nautiyal guptkashi Rudraprayag)