chartered accountant Vinay Pandey: विनय ने गांव के सरकारी स्कूल से प्राप्त की है प्राथमिक शिक्षा, कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते हासिल किया यह मुकाम…
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व उपलब्धियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन के बलबूते चार्टेड एकाउंटेंट बन गए हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के ग्राम पंचायत गंगनौला निवासी विनय पांडेय की, जिन्होंने चार्टेड एकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा पास कर ली है। विनय की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(chartered accountant Vinay Pandey)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पिथौरागढ़ के लोकेश बने सिक्योरिटी आफीसर, DSB कैंपस से की है पढ़ाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के गंगनौला निवासी विनय पांडेय ने चार्टेड एकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त करने वाले विनय ने सरदार पटेल सीनियर सेकेंड्री स्कूल वाराणसी से दसवीं तथा डीएवी कालेज वाराणसी से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत इंदिरा गांधी ओपन विवि से बीकाम किया है। बीते बुधवार को चार्टेड एकाउंटेंट आफ इंडिया की ओर से जारी फाइनल परीक्षाफल में विनय ने सफलता प्राप्त की है। बताते चलें कि एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले विनय के पिता चंद्रशेखर पांडेय वन पंचायत सरपंच रह चुके हैं और वर्तमान में पंडिताई का कार्य करते हैं, जबकि उनकी मां गीता एक कुशल गृहणी हैं।
यह भी पढ़ें- देवभूमि की बेटी छाई छोटे पर्दे पर, अब कुंडली भाग्य धारावाहिक में निभाएंगी लीड रोल