Vinod Bhandari Saheed uttarakhand: मूल रूप से टिहरी गढ़वाल निवासी शहीद विनोद भंडारी पंचतत्व में हुए विलिन
Vinod Bhandari Saheed uttarakhand: गौरतलब है कि बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान वीरगति को प्राप्त हो गए।आतंकवादियों से लोहा लेते हुए प्राणो का बलिदान देने वाले देहरादून भनियावाला निवासी 33 वर्षीय विनोद सिंह भंडारी पुत्र बीर सिंह भंडारी का पार्थिव शरीर आज जैसे ही घर पर पहुंचा तो उनकी पत्नी और अन्य परिजन बिलख पड़े जिसे देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गई। बताते चलें कि विनोद सिंह भंडारी मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के जाखणीधार तालुक के चौंद जसपुर गांव के रहने वाले थे।
यह भी पढ़िए:जम्मू कश्मीर के कठुआ मे आतंकियों ने खेली बड़ी चाल जिसके चलते शहीद हुए पांच जवान
Kathua terror attack Martyr: नायक विनोद सिंह के पिता बीर सिंह भंडारी ने कहा वह खुद भी फौज में रहे चुके हैं उन्हें गर्व है कि उनके बेटे ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए लेकिन बेटे के छोटे बच्चों को देखकर वो खुद को रोने से रोक नहीं पा रहे वहीं शहीद की बहनों ने अपने पिता बीर सिंह भंडारी से कहा कि उन्हें रोना नहीं हैं उनका भाई तिरंगे में लिपटकर जिस तरह घर आया है ऐसी शहादत पर उन्हें गर्व है । वहीं उनकी पत्नी जितनी बार अपने चार साल के बेटे और तीन माह की बेटी को देख रहीं हैं उतनी बार पती की याद में बेसुध हो जा रही हैं। आपको बता दें कि आखों में आंसुओ के साथ बहनो ने भारत माता की जयकारे लगाते हुए भाई के पार्थिव शरीर को कांधा दिया। इसके बाद बलिदानी विनोद सिंह भंडारी की पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई।