Dwarahat Almora news: इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक में दाखिला लेने के लिए काशीपुर से द्वाराहाट पहुँचे युवक का सपना रह गया अधूरा, रामगंगा नदी में डूबने से हुई मौत…..
Dwarahat Almora news: उत्तराखंड मे एक तरफ सड़क हादसे और दूसरी तरफ नदियां लोगों का काल बनती जा रही है लेकिन फिर भी लोग इन दर्दनाक हादसों से सबक नही ले रहे है अक्सर अधिक गर्मी पड़ने के कारण लोग नदियों मे बिना कुछ सोचें समझे नहाने के लिए जा रहे है जिसके चलते उनकी जिंदगी भंवर की चपेट मे आकर मौत के घाट उतर रही है। ऐसे ही कुछ दर्दनाक हादसे की खबर अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण से सामने आ रही है जहाँ पर रामगंगा नदी मे नहाने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हुई है। यह भी पढ़ें- Tehri Car accident CCTV: टिहरी में खंड विकास अधिकारी की कार ने 4 को रौंदा 3 की गई जान
Ramganga River Almora
प्राप्त जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी निवासी विशाल बडोला (21) पुत्र चंद्र प्रकाश और उनके साथी रोहन नेगी (23) वर्ष का बीटेक के लिए अल्मोड़ा जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में चयन हुआ। जिसके चलते वे बीते रोज अपने साथी और उनके पिता संजय पाल सिंह नेगी के साथ द्वाराहाट पहुंचे थे इसी दौरान तीनों घूमने के लिए भिकियासैंण पहुंचे जहां पर उन्हें अत्यधिक गर्मी लगी और उन्होंने रामगंगा नदी में नहाने का मन बनाया जैसे ही विशाल नदी में उतरे तो वह भंवर की चपेट में फंस गए उनके साथी और उनके पिता ने युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली तभी युवक के दोस्त और उनके पिता की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरह से युवक को नदी से बाहर निकालकर 108 से सीएचसी भिकियासैंण पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना में पिता को अपने बेटे को इंजीनियर बना देखने सपना भी टूट गया और साथ ही परिजनों मे दुःखो का पहाड़ भी टूट पड़ा है।