Uttarakhand barish weather alert: उत्तराखंड में लगातार तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी, 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं..
Uttarakhand weather update rain alert: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के मिजाज लगातार बदलते हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते बीते मई माह के दौरान अच्छी बारिश देखने को मिली जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इतना ही नहीं बल्कि प्री मानसून की बारिश ने मई की भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत दिलवाई। वहीं इस बीच जून माह के दौरान भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है।
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश की राजधानी देहरादून, पौड़ी ,हरिद्वार बागेश्वर इन चार जिलों के अधिकांश स्थानों पर आज सोमवार 2 जून को आकाशीय बिजली चमकने वर्षा का तीव्र दौर व 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आगामी 3 जून को देहरादून पौड़ी टिहरी रुद्रप्रयाग इन तीन जिलों के कुछ कुछ स्थानों में वर्षा का तीव्र से अति तीव्र दौर जारी रहने के साथ 40 से 50 प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आगामी 4 जून को राज्य के पर्वतीय जिलों के कुछ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि आगामी 5 जून को उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर पिथौरागढ़ जनपद के कुछ स्थानों तथा देहरादून टिहरी पौड़ी अल्मोड़ा नैनीताल एवं चंपावत जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।