Uttarakhand weather september 2025: प्रदेश में आगामी 12 सितंबर तक बारिश का येलो अलर्ट…
Uttarakhand weather forecast Mausam update rain yellow alert september 2025 latest news today:उत्तराखंड में लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है जिसके चलते बीते रविवार की सुबह प्रदेश के अधिकांश इलाकों में धूप खिली रही लेकिन दोपहर के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। इतना ही नहीं बल्कि बीते रविवार की शाम तक बारिश की तेज बौछार का दौर जारी है।आने वाले दिनों की अगर बात करें तो अभी भी बारिश से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आज सोमवार की सुबह से चटक धूप खिली हुई है लेकिन दोपहर के बाद से गर्जन शुरू हो गई है।
मौसम विभाग के माने तो सोमवार को राजधानी देहरादून ,पौड़ी ,बागेश्वर नैनीताल जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है ,जबकि शेष जिलों में बारिश का तीव्र से अति तीव्र दौर देखने को मिल सकता है।
आगामी 9 व 10 सितंबर को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा जबकि मैदानी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसी क्रम में 11 सितंबर को राज्य के उधम सिंह नगर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि हरिद्वार जिले में आकाशीय बिजली चमकने की संभावना बरकरार है।
12 सितंबर को राजधानी देहरादून, नैनीताल ,चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में वर्षा का तीव्र से अति तीव्र दौर देखने को मिल सकता है जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है शेष जनपदों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
आगामी 13 और 14 सितंबर को प्रदेश के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा का अंदेशा जताया गया है।