Uttarakhand weather Rain today: प्रदेश के 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी, 28 जून तक प्रदेश में पहुँच सकता है मानसून….
Uttarakhand weather Rain today उत्तराखंड के अधिकांश जिलों के कुछ इलाकों मे मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश का दौर जारी है तो कहीं गर्मी ने लोगों को सताना अभी तक नहीं छोड़ा हैं जिसके चलते लोग चिलचिलाती गर्मी से बेहद परेशान है। पर्वतीय इलाकों में बारिश के कारण मौसम सुहावना व ठण्डा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों के लोग बारिश के बाद भी तपिश महसूस कर रहे है लेकिन इसी बीच गुरुवार को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
Uttarakhand monsoon update बता दें बीते मंगलवार और बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है जिसके चलते लोगों को कुछ हद तक राहत महसूस हुई तो वहीं कुछ इलाकों मे बारिश के बाद एक बार फिर से तपिश महसूस होने लगी है। दरअसल प्रदेश में लम्बे समय के इंतज़ार के बाद मानसून के 28 जून को पहुँचने की पूर्ण संभावना जताई गई है लेकिन इसी बीच आज बुधवार को अधिकांश जिलों में तेज बारिश होने की आशंका भी बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, नैनीताल उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग , अल्मोड़ा, टिहरी, चंपावत ,पौड़ी जिले मे बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।