Champawat news today: परिजनों में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम, पुलिस ने शुरू की हर एंगल से जांच….
Champawat news today राज्य के चम्पावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां बीते 15 दिनों से लापता महिला का क्षत-विक्षत शव एक गधेरे से बरामद हुआ है। इस दुखद खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में भी मातम पसर गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: भारी बारिश से उफान पर आए नदी नाले, डूबने से 5 वर्षीय मासूम की गई जिंदगी
Lohaghat news today
अभी तक मिल रही जानकारी के मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट विकास खंड के नेपाल सीमा से लगे गुमदेश क्षेत्र के धौनी सिलिंग गांव निवासी भूमि देवी पत्नी धर्म सिंह गत 20 जून की रात को अचानक कहीं लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए पंचेश्वर कोतवाली में भूमि की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद से परिजनों और ग्रामीणों के साथ ही पुलिस भी महिला की तलाश में जुट गई। बताया गया है कि बीते रोज खोजबीन के दौरान जैसे ही ग्रामीण बलचूड़ा गधेरे में पहुंचे तो भूमि के पुत्र कमल को भूमि का क्षत-विक्षत शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट मोर्चरी भिजवाया। इस संबंध में मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला फांसी लगाकर कर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, पर पुलिस घटना की हर एंगल से जांच करेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्कूटी सवार युवक के ऊपर पहाड़ी से गिरा भारी भरकम बोल्डर मौके पर तोड़ा दम