महज तीन दिनों के भीतर एक ही गांव की दो महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है गुलदार (Guldar Attack), परिजनों में कोहराम, क्षेत्र में दहशत का माहौल
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से सामने आती मानव-वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं तो इसी ओर इशारा कर रही है। आज एक बार फिर राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से ऐसी ही एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक आदमखोर गुलदार ने मंगलवार को एक और महिला को अपना निवाला (Guldar Attack) बना लिया। सबसे दुखद बात तो यह है कि महज तीन के भीतर यह आदमखोर गुलदार क्षेत्र की दो महिलाओं को अपना बना चुका है जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग द्वारा तैनात किया गया शिकारी दल को भी अभी तक गुलदार की कोई सटीक लोकेशन नहीं मिल पाई है। उधर घटना के बाद से मृतक महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में गुलदार ने युवक को बनाया अपना निवाला, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग क्षेत्र के दुरोगी गांव में इन दिनों एक आदमखोर गुलदार का आतंक छाया हुआ है। बीते 18 जुलाई को दुरोगी गांव की ही शकुंतला देवी को अपना निवाला बना चुके इस आदमखोर ने मंगलवार को मदन लाल की पत्नी गुंदरी देवी को उस समय अपना निवाला बना लिया जब वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ रोज की तरह बकरी चराने घर से कुछ दूर जंगल में गई थी। बताया गया है कि गुलदार गुंदरी को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को उसका अधखाया शव घटनास्थल से कुछ ही दूर जंगल में पड़ा मिला। इस संबंध में गुलदार के आतंक से दहशतज़दा ग्रामीणों का कहना है कि महिला के गले पर दांत व नाखून के निशान थे, जिस कारण उसकी मौत हुई होगी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पुलिस प्रशासन के साथ मौके की ओर रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में आदमखोर गुलदार ने खेत से घर आ रही 3 वर्षीय मासूम को बनाया अपना निवाला