Ramnagar tiger attack today: आंगन में बर्तन धो रही महिला पर बाघ ने किया घातक हमला, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, परिजनों मे मचा कोहराम….
Ramnagar tiger attack today: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों मे आदमखोर गुलदार, बाघों का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यहां पर कभी आदमखोर गुलदार रास्ते चलते लोगों पर दिन दहाड़े हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारता है तो वहीं दूसरी ओर बाघ घर के आंगन में कार्य कर रहे लोगों पर अपने घातक हमले का प्रहार उन्हें शिकार बनाने का प्रयास करता है। जो बेहद चिंताजनक विषय बन गया है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर घर के आंगन में बर्तन धो रही महिला पर बाघ ने घातक हमला किया जिसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने दम तोड़ दिया।
nainital tiger attack news
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर स्थित कालागढ़ क्षेत्र की निवासी टीना पत्नी नितिन बीते बुधवार की देर रात अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी लेकिन तभी इस दौरान अचानक से एक बाघ दीवार फांदकर अंदर आया और उसने टीना पर घातक हमला कर दिया। जिसके चलते टीना चिल्लाने लगी और टीना की चीख पुकार सुनकर नितिन और आसपास के सभी लोगों ने बाघ को देखकर शोर मचाना शुरू किया। जिसके कारण शोर सुनकर बाघ ने टीना को छोड़ दिया और जंगल की ओर भाग निकला। बाघ ने टीना को अपने घातक हमलों से बुरी तरह घायल किया था जिसके कारण उपचार के लिए परिवार के सदस्य टीना को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही टीना ने दम तोड़ दिया। टीना की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी हुई है।