Rishikesh Karnaprayag Rail project update: 2026 के अंत तक शुरू हो जाएगी पहाड़ के लिए रेल सेवा, कर्णप्रयाग तक ट्रेन में सफर करने का सपना होगा साकार….
Rishikesh Karnaprayag Rail project update: उत्तराखंड के लोगों का पहाड़ पर रेल से सफर करने का सपना जल्द ही हकीकत में बदलने वाला है। यह बात हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना की युद्ध स्तर पर चल रही कार्य गति को देखते हुए कह रहे हैं। दरअसल ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का 86 फीसदी काम अभी तक पूरा हो चुका है। हालांकि पहाड़ पर रेल से सफर करने के लिए लोगों को अभी भी दो साल का इंतजार करना पड़ेगा। इसका सबसे बड़ा कारण कार्यदाई संस्था रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा पहाड़ पर ट्रेन चढ़ाने की डेडलाइन को बढ़ाया जाना है।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में बड़ी सफलता नरकोटा सुमेरपुर सुरंग हुई आर-पार
Rishikesh Karnaprayag Railway project news इस संबंध में रेल विकास निगम लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 213 किलोमीटर लंबी इस रेल परियोजना में 184 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बनाया जा चुका है जबकि 19 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जाना अभी भी शेष है। इस हिसाब से देखा जाए तो इस रेल परियोजना का 86 फीसदी काम ही अभी तक पूरा हो पाया है।
यह भी पढ़ें- Rishikesh Karnaprayag rail project: 3.3 किमी एस्केप टनल हुई आरपार दिसंबर में होगा लास्ट ब्रेकथ्रू
Rishikesh Karnaprayag Rail line news आरएलवीएल के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत यादव ने आगे बताया कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत कुल 40 टनल ब्रेकथ्रू होने हैं, जिनमें से अभी तक 28 ब्रेकथ्रू टनल में किए जा चुके हैं। दो ब्रेकथ्रू दिसंबर 25 तक जबकि बाकी 10 टनलों के ब्रेकथ्रू मार्च 2025 तक पूरे होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मार्च 2026 तक रेलवे लाइन बिछाने का पूरा काम कर लिया जाएगा जबकि वर्ष 2026 के अंत तक लोगों का ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल में सफर करने का सपना साकार हो जाएगा। इसके अलावा प्रस्तावित रेलवे स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारियों के लिए बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- rishikesh karanprayag railway line completion date: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना का सपना होने जा रहा साकार