Patwari exam date 2023: कल होनी है पटवारी लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा, आयोग द्वारा घोषित 44 नकलची भी देंगे परीक्षा…
एक ओर जहां आंदोलनरत युवाओं के जोश, जूनन और प्रतिबंध संकल्पों ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग और सरकार को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया है और मीडिया रिपोर्ट्स में युवाओं की सभी मांगे स्वीकारने की बातें कही जा रही है वहीं लोक सेवा आयोग द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि 12 फरवरी को आयोजित की जाने वाली लेखपाल पटवारी भर्ती परीक्षा को किसी भी हालत में स्थगित नहीं किया जाएगा। बता दें कि राज्य लोक सेवा द्वारा इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों के 498 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 158210 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था।
(Patwari exam date 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सार्वजनिक हो गए परीक्षाओं में धांधली करने वालों के नाम देखिए लिस्ट
आपको बता दें कि भले ही आयोग द्वारा शनिवार को बीते 8 जनवरी को आयोजित पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल में संलिप्त पाए गए 44 अभ्यर्थियों की सूची को सार्वजनिक कर दिया गया हों और इन्हें ब्लेक लिस्ट करने की कार्रवाई की जा रही हों परन्तु 12 फरवरी को दुबारा आयोजित होने वाली इस भर्ती परीक्षा में ये सभी नकलची भी सम्मिलित होंगे। हालांकि इन सभी नकलचियों को आयोग की ओर से नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है परन्तु चूंकि अभी तक 15 दिन का यह समय व्यतीत नहीं हुआ है इसलिए आयोग द्वारा इन्हें 12 फरवरी को आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा में शामिल होने से प्रतिबंधित नहीं किया गया है। इस संबंध में आयोग के अधिकारियों का कहना है कि अभ्यर्थियों का स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद ही इन नकलचियों पर अग्रिम कार्रवाई की जा सकेगी।
(Patwari exam date 2023)
यह भी पढ़ें- बुधवार देर रात ही रच दी गई थी युवाओं के शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने की पटकथा, देखें विडियो