Rishikesh pre-wedding shoot: प्री वेडिंग शूट के लिए योग नगरी ऋषिकेश बन रहा लोगों की पसंदीदा जगह, दिल्ली यूपी समेत कई राज्यों के जोड़े बना रहे योजना…..
Rishikesh pre-wedding shoot : उत्तराखंड का ऋषिकेश जिसे योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है वह हाल ही के दिनों में प्री वेडिंग शूट के लिए एक प्रमुख स्थान के तौर पर उभरा है जहां पर दिल्ली उत्तर प्रदेश समेत अनेक राज्यों के जोड़े अपने खास पलों को कैमरे में कैद करने के लिए पहुंचते हैं। जिसका मुख्य कारण कहीं ना कहीं ऋषिकेश की प्राकृतिक सौंदर्यता और गंगा नदी के किनारे का आकर्षण है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। दरअसल ऋषिकेश में प्री वेडिंग शूट के कई सारे स्थान मौजूद है जहां पर जोड़े अपना प्री वेडिंग शूट करवाते हैं।
यह भी पढ़ें- अमीरों की शादी की रस्में बनी गरीबों के जी का जंजाल, दिखावे के चक्कर में कई गुना बढ़ गया शादी का खर्च….
Rishikesh pre-wedding best location बता दें वर्तमान समय के बदलते इस दौर में प्री वेडिंग शूट का चलन लोगों में तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते कई नए जोड़े शादी से पहले प्री वेडिंग शूट के लिए अपनी पसंदीदा जगहों पर पहुंचकर अपने खूबसूरत पलों को यादों के वीडियो व एल्बमों में संजो रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि कई लोगों की प्री वेडिंग शूट की पसंदीदा जगहों में ऋषिकेश भी शामिल है जो प्री वेडिंग शूट के लिए डेस्टिनेशन के तौर पर तेजी से उभर रहा है। जहां पर न सिर्फ भारत के लोग बल्कि विदेशों से भी कपल शूट के लिए अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। ऋषिकेश में कपल्स शिवपुरी में मालाकुंठी ब्रिज और गंगा तट पर जाकर शूट करवाते हैं। जहां पर शूटिंग के आवश्यक इंतजाम भी स्थानीय लोगों ने जुटाए हैं। प्री वेडिंग शूट के लिए यहां की प्रकृति से घिरी गंगा और तट तक फैली रेत कपल को बेहद आकर्षित करती है। इसके अलावा क्यार्की मे सनसेट भी कपल को काफी भा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : धारी देवी मंदिर बनेगा बड़ा वेडिंग डेस्टिनेशन शुरू हुई तैयारियां
uttarakhand pre-wedding best destination प्री वेडिंग शूट स्टूडियो संचालक विनोद सिंह का कहना है कि यहां पर यूपी दिल्ली समेत अन्य राज्यों के कई क्लाइंट आ चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि अमेरिका में बसे एनआरआई कपल तक ने ऋषिकेश में प्री वेडिंग शूट करवाया है। उन्होंने बताया कि साल भर में कई दर्जन लोग प्री वेडिंग शूट के लिए एडवांस की बुकिंग करवा कर रखते हैं। बताते चले प्री वेडिंग शूट के लिए कम से कम दिन का पैकेज होता है जिसमें एक दिन में भी शूट कराया जा सकता है। कपल के लिए ऋषिकेश मे प्री वेडिंग शूट करने वाले कुछ स्टूडियो ने 50,000 से लेकर सवा लाख रुपए तक का पैकेज रखा है जिसमें उन्हें कपड़े और प्री वेडिंग शूट से संबंधित आवश्यक सामान भी उपलब्ध कराए जाते हैं। शिवपुरी में गंगातट, मालकुंठी का झूला पुल, रामझूला पुल, क्यार्की में सनसेट, बैराज-चीला रोड, ऋषिकेश के गंगाघाट, ऋषिकेश में मरीन ड्राइव, नीरगढ़ वाटर फॉल, फूलचट्टी वुडन ब्रिज प्री वेडिंग शूट के लिए जमकर उभर रही हैं।