Singer Ruchi Arya uttarakhand: अपनी मधुर आवाज में अनेक खूबसूरत गीत देकर लोगों को थिरकने को मजबूर करने वाली युवा गायिका रूचि आर्या ने पढ़ाई में भी किया कमाल, 442 अंकों के साथ उत्तीर्ण की इंटरमीडिएट की परीक्षा…
Singer Ruchi Arya uttarakhand
उत्तराखण्ड की बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बीते रोज घोषित हुए उत्तराखण्ड बोर्ड के परीक्षा परिणामों में भी यह बात देखने को मिली है जिसमें राज्य की अनेक होनहार बेटियों ने अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बहुमुखी प्रतिभा की धनी बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो न केवल अपनी मधुर आवाज से पहाड़ की संस्कृति एवं सभ्यता का प्रचार-प्रसार कर रही है बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल दर्जे की छात्रा है। जी हां… हम बात कर रहे हैं युवा गायिका रूचि आर्या की, जिन्होंने उत्तराखण्ड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 88.4 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर ली है। अपने गीतों से दर्शकों को थिरकने को मजबूर करने वाली रूचि की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके प्रशंसक भी काफी खुश हैं। यह भी पढ़ें- बधाई: अंजू बनी पिथौरागढ़ की तीसरी टॉपर, मेरिट सूची में भी शामिल, पिता मजदूर, मां बेचती है दूध
आपको बता दें कि अपनी मधुर आवाज में उत्तराखण्ड संगीत जगत को अनेकों खूबसूरत गीत देने वाली युवा गायिका रूचि आर्या मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के डोटलगांव बग्वालीपोखर की रहने वाली है। उन्होंने इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में 500 में से 442 अंक हासिल कर अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है। छोटी सी उम्र में उत्तराखण्ड संगीत जगत में अपनी पहचान बनाने वाली रूचि ने अभी तक कई गीतों से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। रुचि की उपलब्धि से उनके पिता राकेश कुमार और माता पूनम आर्या काफी खुश हैं। वह कहते हैं कि रूचि आने वाले समय में एक बड़ी लोकगायिका के तौर पर उभरकर सामने आयेंगी और अपने परिवार तथा उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगी।