ऊधमसिंह नगर (Udhamsingh nagar) जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर (Bike accident), युवा व्यवसाई की मौके पर ही मौत, साथी घायल..
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर ना सुनाई दे रही हों। दर्दनाक सड़क दुर्घटना की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के उधमसिंह नगर (Udhamsingh nagar) जिले से आ रही है जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी(Bike accident), जिससे बाइक सवार युवा व्यवसाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आल वेदर रोड निर्माण के दौरान पहाड़ में बड़ा हादसा, मलबे में दबा वाहन, दो की मौत
हादसे की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम, थम नहीं रहे पत्नी और बच्चों सहित सभी परिजनों की आंखों से आंसू:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के आवास-विकास कालोनी निवासी व्यापारी विशाल गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता की किराने के सामान की एजेंसी है। बताया गया है कि बुधवार को विशाल पटाखे की दुकान का लाइसेंस बनवाने के लिए लोहियाहेड रोड निवासी अपने दोस्त सुनील के साथ बाइक से झनकईया थाने जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक मेलाघाट रोड पर गायत्री अस्पताल के पास पहुंची तो तभी अचानक पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक छिटककर दूर जा गिरी और विशाल और सुनील सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया जबकि सुनील की हालत नाज़ुक बताई गई है। मृतक विशाल अपने पीछे बेटे शौर्य, बेटी सोलिका एवं पत्नी श्रृद्धा सहित पूरे परिवार को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। हादसे की खबर से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: गांव में घुस आया किंग कोबरा तो किशन धानिक ने सकुशल रेस्क्यू कर वन विभाग को किया सुपुर्द