Haridwar YouTuber ankur Chaudhary beer distribution: हरिद्वार में बीयर के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम में शेयर करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने की करवाई, माफी मांगते हुए नजर आया युवक…
Haridwar YouTuber ankur Chaudhary beer distribution: सोशल मीडिया पर फेमस होने का भूत लोगों पर कुछ इस कदर हावी हो चुका है कि वे अब धार्मिक स्थलों की मर्यादा को भी लगातार भंग करने लगे है जो बेहद ही शर्मनाक और अनुचित व्यवहार है। ऐसा ही कुछ मामला उत्तराखंड के धर्मनगरी हरिद्वार जिले से सामने आया है जहाँ पर एक युवक सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट के साथ यूजर्स बढ़ाने के लिए लोगों को बीयर चैलेंज देता हुआ नजर आ रहा है जिस पर गंगा सभा के पदाधिकारियों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हुआ। इसके बाद पुलिस ने इस मामले मे कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बीच सड़क पर दारू के पैग, प्लेन में सिगरेट का कश लगाने वाले यूट्यूबर पर दर्ज हुई FIR
Haridwar News Today बता दें धर्मनगरी हरिद्वार सिडकुल निवासी अंकुर चौधरी नाम का एक यूट्यूबर लोगों को बीयर चैलेंज दे रहा था। जिसके चलते उसने प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम-घूम कर अलग – अलग स्थानों पर बीयर की केन छुपाई और लोगों को ढूंढने का चैलेंज दिया । यह वीडियो युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की जो कुछ ही समय मे अधिक वायरल होने लगी इस वीडियो में वह कनखल क्षेत्र में गंगा किनारे बीयर छुपाता हुआ भी नजर आया जिसके बाद तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी और गुस्सा देखने को मिला तथा उन्होंने इस मामले में पुलिस प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग की। जैसे ही इस मामले की सूचना हरिद्वार पुलिस को मिली तो उन्होंने तुरंत वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक की तलाश की और हरिद्वार के सिडकुल निवासी अंकुर चौधरी का चालान करते हुए चेतावनी जारी की। अगर युवक दोबारा इस तरह का कृत्य करते हुए पाया जाता है तो उस पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अन्य युवाओं से भी अपील की है कि इस तरह लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचाई जाए।
यह भी पढ़ें- Rishikesh Ganga wine video: ऋषिकेश में मां गंगा तट पर पर्यटक दारू पीकर कर रहे हैं हुड़दंगबाजी देखें वीडियो