Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा, कार के अलकनंदा नदी में गिरने से पत्नी की मौत, पति घायल

alt="uttarakhand road accident news"

राज्य में सड़क दुर्घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब तो हालात यह है कि शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जिस दिन राज्य के किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर ना सुनाई दे। ऐसी ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से आ रही है जहां बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर जाने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची बचाव दल की टीम ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई गई है। बताया गया है कि हादसे का शिकार हुए दोनों लोग पति-पत्नी थे।




प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल जिले के लुनेठ गांव निवासी सुमन देव पुत्र पीतांबर दत्त, अपनी पत्नी परमेश्वरी देवी के साथ अपनी कार से दिल्ली से अपने गांव लुनेठ (पौड़ी) लौट रहे थे। शाम के चार बजे जब उनकी कार बद्रीनाथ हाइवे पर थी तो लक्ष्मोली से पहले अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़ककर अलकनंदा नदी में समा गई। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर पाते ही आस-पास के ग्रामीणों ने तुरंत बचाव दल को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही दुर्घटनास्थल पर पहुंचे बचाव दल कर्मियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को नदी से बाहर निकाला और उन्हें तुरंत इलाज के लिए बेस्ट अस्पताल भेजा। परंतु इससे पहले कि वे अस्पताल पहुंचते, परमेश्वरी देवी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया जबकि उसके घायल पति का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई गई है।




More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!