uttarakhand police daroga bharti: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दरोगा के रिक्त पदों पर नए पैटर्न से की जाएगी भर्ती
राज्य के युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC की ओर से एक बडी खबर सामने आ रही है। जी हां उत्तराखंड पुलिस विभाग में दरोगा के 350 पदों की भर्ती अब नए पैटर्न से आयोजित की जाएगी। बता दें कि पहले पुलिस विभाग में भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाता था तथा इसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित होती थी लेकिन अब पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिन युवाओं का चयन लिखित परीक्षा में हो जाएगा उन्हीं युवाओं की शारीरिक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। बताते चलें कि पुलिस मुख्यालय इस नए पैटर्न से जल्द ही दरोगा के खाली 350 पदों पर भर्ती कराएगा। जिसके लिए नियमावली मे बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है।(uttarakhand police daroga bharti)
यह भी पढ़िए:बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड सरकार में हो सकता है कैबिनेट विस्तार और बड़ा फेरबदल
पुलिस विभाग में सिपाही तथा दरोगा की भर्ती हेतु लाखों में आवेदन किए जाते है। जिससे सभी की शारीरिक परीक्षा आयोजित कराना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है। पुलिस विभाग अब पैटर्न बदलने के लिए दरोगा भर्ती परीक्षा नियमावली में बदलाव करने जा रहा है। जिसका प्रस्ताव जल्द ही तैयार कर कैबिनेट में भेजा जाएगा। आईजी विम्मी सचदेवा का कहना है कि पुलिस विभाग में दरोगा के लगभग 350 पद रिक्त हैं जल्द ही नए पैटर्न से इन रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें चयनित अभ्यर्थियों की ही शारीरिक परीक्षा भी होगी। दरोगा की भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। वही इसके लिए आयु सीमा 21 से 28 तक से की जा सकती है। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।