Dehradun school timing change राजधानी देहरादून में जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस ने नई पहल की करी शुरुआत, स्कूलों की छुट्टी के समय मे होगा बदलाव…..
Dehradun school timing change गौरतलब हो कि सभी स्कूलों की छुट्टी एक समय पर होने के दौरान राजधानी देहरादून की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है जिसके चलते कई घंटों तक जाम जैसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। इससे आम जनमानस को तो परेशानियों का सामना करना पड़ता ही है लेकिन इसके साथ ही स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इसी बीच राजधानी में जाम की समस्या को देखते हुए अब पुलिस प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है जिसके कारण अब 21 बड़े स्कूलों की समय सारणी में जल्द ही बदलाव होने वाला है।
Dehradun school news today बता दें राजधानी देहरादून में जाम की समस्या को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने जिलाधिकारी को क्लस्टर एरिया में स्थित 21 बड़े स्कूलों के संबंध में पत्राचार किया है जिसमें उन्होंने बताया कि स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय शहर के विभिन्न मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ता है जिससे सभी को विभिन्न परेशानियों से गुजरना पड़ता है इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात को क्लस्टर एरिया में स्थित स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन से यातायात के दबाव में पड़ने वाले असर का आंकलन करने के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक यातायात ने ईसी रोड, राजपुर रोड , नेहरू कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों के 21 बड़े स्कूलों को चिन्हित किया है जिनके खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया जाएगा। इसके लिए अजय सिंह ने जिलाधिकारी सोनिका को पत्र भेजकर स्कूलों की समय सारणी में बदलाव करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस व्यवस्था को 7 दिन बाद स्थाई रूप से लागू कर दिया जाएगा। इससे पहले यदि किसी शिक्षण संस्थान को इस प्रस्ताव पर कोई आपत्ति होती है तो वो मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है आपत्ति होने पर उसका भी समाधान देखा जाएगा।