Pithoragarh To Delhi Flight: पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए शुरू हुई फ्लाइट सफर होगा आसान
Pithoragarh To Delhi Flight: कुमाऊं के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां अब पिथौरागढ़ के लोगों को दिल्ली जाने के लिए 15 घंटे का लंबा सफर नहीं तय करना पड़ेगा क्योंकि अब सफर मात्र एक घंटे में ही पूरा होगा। बता दें कि पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी गई है। बताते चलें कि स्थानीय लोगों द्वारा काफी लंबे समय से पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद अब उनकी मांगे पूरी कर दी गई है। बीते गुरुवार को दिल्ली और पिथौरागढ़ के बीच औपचारिक रूप से हवाई सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। दिल्ली से हवाई सेवा शुरू होने के बाद पिथौरागढ़ के लोगों को लंबे सफर से राहत मिलेगी इसके साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। लोगों को सड़क मार्ग से दिल्ली से पिथौरागढ़ जाने में 12 से 15 घंटे का समय लगता हैं।
यह भी पढ़िए:खुशखबरी: उत्तराखंड रोडवेज में इन लोगों को मिलेगी मुफ्त बस सेवा
वही बरसात में लैंडस्लाइड होने के कारण कई-कई दिनों तक रास्ते बंद रहते है।ऐसे में दिल्ली-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। सीएम धामी ने देहरादून से इसका वर्चुअली उद्घाटन करते हुए कहा कि उत्तराखंड में केंद्र और राज्य सरकार लगातार एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रही हैं। आगामी अप्रैल माह से एयरलाइंस एयर विमान दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल टी-3 से पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयरपोर्ट के लिए नियमित रूप से उड़ान भरेगा जिसका किराया लगभग ₹7000 तय किया गया है। पिथौरागढ़ से दिल्ली की यात्रा करने में मात्र एक घंटा लगेगा।