Haridwar ganga water level : हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, सावधानी बरतने की सलाह
Haridwar ganga water level उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा है जिसके चलते पुलिस प्रशासन लोगों को ऐसे स्थानों से बचने की सख्त हिदायत देती आ रही है। इसी बीच हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है वहीं प्रशासन की ओर से तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने के लिए अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: जमकर बरसेंगे मेघ, छः जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, बरतें सावधानी
Rishikesh Ganga water level बता दें उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। इसी बीच हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिसके चलते तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को स्थानीय प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की सलाह दी गई है। दरअसल शुक्रवार को मुनि की रेती , तपोवन और त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी घाटों से ऊपर बहती रही। जो चेतावनी रेखा 339.50 मीटर से दोपहर मे 339.52 मे बह रही है जबकि खतरे का निशान 340.50 मीटर है। ठीक इसी प्रकार से हरिद्वार में भी गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा है जो 292.30 मीटर से बढ़कर दोपहर से लेकर शाम तक 293.25 मीटर पर पहुंच गया जबकि चेतावनी रेखा 293 मीटर है। नदी के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने गंगा किनारे रहने वाले लोगों और स्नान के लिए तटों पर पहुंचे श्रद्धालुओं को सावधान किया है।