Pithoragarh women selfie died: पिथौरागढ़ में सेल्फी लेने के चक्कर में हुई युवती की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Pithoragarh women selfie died राज्य के पिथौरागढ़ जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां सेल्फी लेने का शौक एक महिला को भारी पड़ गया और पैर फिसलने के कारण खाई में गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं महिला के एक वर्षीय मासूम बच्चे के सिर से मां का साया भी उठ गया है। बताया गया है कि मृतका एक फार्मेसिस्ट थी और ड्यूटी समाप्त होने के उपरांत अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बीच रास्ते में यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। हादसे में मृतका के पति भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल उनके पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती कराया गया है।
Pithoragarh selfie News अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के दुर्गा नगर निवासी सोनम पायल एक फार्मेसिस्ट थी। वर्तमान में उनकी तैनाती पिथौरागढ़ जिले के जमराड़ी आयुर्वेदिक अस्पताल में थी। वह जिले के ऐचोली क्षेत्र में अपने परिवार के साथ किराए पर रहती थी। बताया गया है कि गुरुवार को ड्यूटी खत्म होने के पश्चात सोनम अपने पति राजेंद्र सिंह नेगी के साथ ऐंचोली स्थित अपने कमरे की ओर लौट रही थी। जैसे ही उनकी बाइक चुपकोट बैंड से एक किलोमीटर आगे डाकुड़ा मशान मंदिर के पास पहुंची तो सोनम वहां की खूबसूरत लोकेशन को देखकर गदगद हो गई। उन्होंने अपने पति राजेंद्र से वहां पर कुछ देर बाइक रोकने को कहा। जिसके पश्चात वह सड़क किनारे बने पैराफिट पर चढ़कर अपनी सेल्फी खिंचने लगी। परंतु अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे वह करीब 100 मीटर गहरी खाई में समा गई। अचानक हुई इस हादसे से राजेंद्र भौचक्के रह गए, उन्होंने तुरंत अपने होश संभालते हुए सोनम की तलाश शुरू कर दी, परंतु घना जंगल और फिसलन भरा रास्ता होने के कारण वह स्वयं भी गिर गए।
जिस पर उन्होंने आसपास के ग्रामीणों को मदद के लिए गुहार लगाई। उनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना घाट पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद सोनम को खाई से बाहर निकाला लेकिन तब तक वह दम तोड चुकी थी। उधर दूसरी ओर राजेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिस पर पुलिस ने उन्हें जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया। उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक राजेंद्र को हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई हैं। बताया गया है कि राजेंद्र एक इंजीनियर है और इन दिनों उनका वर्क फ्रॉम होम चल रहा है। जिस कारण वह अपनी पत्नी के साथ ऐंचोली में ही रह रहे थे। उनका एक साल का छोटी बेटी भी है, जो अपनी दादी नानी के साथ ऐंचोली में ही रहती है। इस दुखद हादसे से राजेंद्र के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।