Neha Jeena electric shock टेबल फैन का प्लग स्विच में लगाने जा रही महिला को लगा जोरदार करंट, दर्दनाक मौत, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया…..
Neha Jeena electric shock उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर दो मासूम बच्चों के सिर से माँ का साया उठा है। दरअसल बच्चों के लिए टेबल फैन का स्विच लगाने गई मां करंट की चपेट में आ गई जिससे वह अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गई परिजनों ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया लेकिन डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके चलते परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Ramnagar news today बता दें बीते सोमवार को रामनगर के छोई क्षेत्र के गजरपुर गांव की निवासी 28 वर्षीय नेहा जीना पत्नी गजेंद्र सिंह जीना उमस भरी गर्मी से बच्चों को राहत देने के लिए टेबल फैन का प्लग स्विच पर लगा रही थी लेकिन तभी इस दौरान टूटे प्लग के तार पर महिला का हाथ लग गया जिससे उसे जोरदार झटका लगा और वह चिल्ला उठी। नेहा की चीख सुनकर उनकी सास मुन्नी देवी उन्हें बचाने के लिए दौड़ी तो उन्हें भी करंट का झटका लगा। इसके पश्चात नेहा की जेठानी तारा देवी ने प्लग में डंडा मार कर उन्हें अलग किया । करंट में बुरी तरह झुलस जाने के कारण नेहा बेहोश हो गई जिसे तत्काल ग्रामीणों द्वारा रामनगर अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। मृतक नेहा का पति टैक्सी ड्राइवर है वहीं नेहा का 3 साल और 1 साल का बेटा भी है जिनके सिर से मां का साया उठा है।