Connect with us
Uttarakhand news:New railway track will be built between Dehradun to Saharanpur

उत्तराखण्ड

देहरादून से सहारनपुर के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, 3 घंटे का सफर होगा मात्र डेढ़ घंटे में पूरा

Dehradun to saharanpur Railway Track: देहरादून से सहारनपुर के बीच बिछेगी  नई रेल लाइन 3 घंटे का सफर पूरा होगा मात्र डेढ़ घंटे में

देहरादून से मां शाकुंभरी देवी सहारनपुर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि देहरादून से सहारनपुर के बीच नई रेलवे लाइन बनने जा रही है। इस रेलवे लाइन के बनने से तक देहरादून से सहारनपुर के बीच की दूरी 42 किलोमीटर कम हो जाएगी। बताते चलें कि देहरादून से सहारनपुर जाने के लिए 112 किमी के रूट का सफर करीब तीन घंटे में पूरा करना पड़ता था, लेकिन नई रेल लाइन बनने से देहरादून से सहारनपुर तक का सफर वाया शाकुंभरी देवी मंदिर होते हुए मात्र डेढ़ घंटे का रह जाएगा।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा रेल लाइन के सर्वें के लिए 2.3 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने 18 महीने में इसकी डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दिए है। पहले चरण में सहारनपुर से शाकुंभरी देवी तक 40 किलोमीटर की लाइन बिछेगी तथा दूसरे चरण में शाकुंभरी देवी से हर्रावाला तक 41 किलोमीटर की लाइन बिछाई जानी है।(Dehradun to saharanpur Railway Track)

यह भी पढिए:Uttarakhand Delhi Bus Service: उत्तराखंड से दिल्ली का सफर 1 जुलाई से होगा महंगा

यूपी तथा उत्तराखंड से भारी संख्या में भक्त मां सहारनपुर के लिए सीधी रेलवे लाइन बिछाने को लेकर यात्री काफी वर्षों से मांग कर रहे हैं। जिनकी वर्षों पुरानी मांग को देखते हुए पिलखनी-मां शाकंभरी देवी-देहरादून रेलमार्ग निर्माण की दिशा में कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है।मां शाकंभरी देवी मंदिर से देहरादून के बीच काफी सघन शिवालिक पर्वतमालाए है। जिसके बीच से ट्रेन को गुजारना आसान नहीं है। नई रेल लाइन बनाने के लिए पहाड़ों को काटकर टनल बनाई जाएगी। इस रेल लाइन को लेकर पूर्व मे हुए सर्वे के अनुसार, सहारनपुर के पिलखनी से वाया शाकंभरी देवी मंदिर देहरादून तक रेलमार्ग बनाने के लिए लगभग 11 किमी लंबी टनल बनेगी। वहीं अंडरपास के साथ ही 106 छोटे-बड़े पुलों का निर्माण भी किया जाएगा। पिलखनी से हर्रावाला के बीच रेलमार्ग की दूरी करीब 81 किमी की है। सहारनपुर के पिलखनी तथा देहरादून के हर्रावाला को रेलवे जंक्शन बनाने का प्रस्ताव भी रिपोर्ट में दिया गया।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!