Prajjwal Aggarwal PCS-J result: चंपावत के प्रज्ज्वल अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा 2022 में हासिल की 26वीं रैंक
उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा-2022 के परिणाम घोषित होने के बाद उत्तराखंड के कई युवाओं ने इसमे सफलता हासिल की है। आज हम आपको एक और ऐसे युवा से परिचित कराने जा रहे हैं जिन्होंने इस परीक्षा में हासिल कर अपने क्षेत्र तथा राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं चंपावत जिले के प्रज्ज्वल अग्रवाल की। जिन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 में 26वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस सफलता से जहां परिवार में खुशी का माहौल है वही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।(Prajjwal Aggarwal PCS-J result)
यह भी पढ़ें- टिहरी: युवराज का बचपन से था सपना कंधे पर हो टू स्टार BSF की नौकरी छोड़ चयनित हुए CAPF में
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रज्ज्वल अग्रवाल ने न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 मे सफलता हासिल की है। प्रज्ज्वल के पिता चैनसुख अग्रवाल लोहाघाट में व्यापारी और उनकी मां मंजू अग्रवाल गृहिणी हैं। उनके चाचा रोहिताश अग्रवाल भी टनकपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी है। बता दे की प्रज्ज्वल की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर लोहाघाट से पूर्ण हुई है। इसके बाद उन्होंने विवेकानंद विद्या मंदिर से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूर्ण की। प्रज्ज्वल अग्रवाल ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट से पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: हल्द्वानी की शैली ने न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल किया 52 वां स्थान बनेंगी जज
बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे प्रज्जवल ने एलएलबी परीक्षा प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण की।बताते चले कि न्यायिक सेवा सिविल जज की तैयारी के लिए प्रज्वल ने दिल्ली में कोचिंग लेने के साथ साथ टनकपुर तहसील में स्थापित किए गए पहाड़ सिटिजन लाइब्रेरी में भी पढ़ाई की। प्रज्ज्वल अपनी सफलता का श्रेय परिजनों के अलावा टनकपुर के पूर्व एसडीएम रहे हिमांशु कफल्टिया, शिक्षिका डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. प्रकाश लखेड़ा को देते है।