School closed in Uttarakhand: भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल सहित देहरादून तथा हरिद्वार के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद
उत्तराखंड में जहां एक बार फिर मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी हो चुका है। वहीं भारी बारिश के मद्देनजर उत्तराखंड के 3 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जी हां रेड अलर्ट के चलते बुधवार 23 अगस्त को जिलाधिकारी हरिद्वार धीरज सिंह गर्ब्याल ने अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही राजधानी देहरादून, पौड़ी तथा नैनीताल के कल सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय कक्षा 12 तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी सोनिका मीणा ने बताया है कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कल कक्षा 12 तक सभी स्कूल विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि इन आदेशों का सख्ती से पालन कराए।(School closed in Uttarakhand)
जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि 22 से 26 अगस्त तक अगले 5 दिनों के लिए मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 23 अगस्त को हरिद्वार में रेड अलर्ट के तहत कहीं-कहीं भारी एवं बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिसके तहत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों सहित आंगनबाड़ी व मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को बुधवार 23 अगस्त को अवकाश घोषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे विद्यालय जिनमें परीक्षा चल रही है वह यथावत चलती रहेगी। इसके अलावा जिन विद्यालयों में अवकाश रहेगा उन्हें कमेंट बॉक्स में मेंशन कर दिया जाएगा।