Somesh Joshi Dream 11: चंपावत के सोमेश जोशी ड्रीम 11पर रातों रात बने करोड़पति, परिवार में खुशी का माहौल
Somesh Joshi Dream 11 फेंटेसी क्रिकेट लीग ड्रीम 11 का जादू अब लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है। यही कारण है कि क्या 18 वर्ष का युवा हों और क्या 45-50 साल का उम्रदराज आदमी, हर कोई अपनी टीम बनाकर करोड़पति बनने के सपने देख रहा है। आखिर सपने देखें भी क्यों ना, इन क्रिकेट फैंटेसी लीगों ने कई लोगों को मालामाल कर उनकी किस्मत चमकाने का काम जो किया है। फैंटेसी क्रिकेट लीग ड्रीम 11 पर एक बार फिर उत्तराखण्ड के एक युवक की किस्मत चमकी है। जी हां… इस मालामाल होने का सुनहरा मौका चम्पावत जिले के सोमेश जोशी उर्फ सोनू को मिला है, जो ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बनाकर रातोंरात करोड़पति बन गए हैं। उनकी इस सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी यह खबर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।
Somesh Joshi Champawat मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के पाटी विकासखण्ड के ज्योस्यूड़ा गांव निवासी सोमेश जोशी उर्फ सोनू, वर्तमान में बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन सोनू, लम्बे समय से फैंटेसी क्रिकेट लीग ड्रीम 11 पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे।रविवार को भी उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच आयोजित दूसरे टी-20 मैच की अपनी टीम ड्रीम 11 पर बनाई थी। आखिरकार इस मैच में उनकी किस्मत चमकी और उनकी बनाई टीम ने न केवल नंबर वन की रैंक हासिल की बल्कि एक करोड़ रूपए की धनराशि जीतकर वह रातोंरात करोड़पति भी बन गए। आपको बता दें कि इस एक करोड़ में से 30 प्रतिशत यानी तीस लाख रूपए जीएसटी के रूप में कटें है जबकि शेष धनराशि 70 लाख रुपए उनके खाते में ट्रांसफर भी हो गई है। ये तो रही किस्मत चमकने की बात परंतु यह भी कटु सत्य है कि जुएं, लाटरी या सट्टे में जब लाखों लोग डूबते हैं तब जाकर कहीं कोई मालामाल होता है।