टिहरी गढ़वाल के महेंद्र की चमकी किस्मत dream11 से बने करोड़पति
Published on
Mahendra Dream11 Tehri Garhwal: टिहरी गढ़वाल के महेंद्र के dream11 पर चमके किस्मत बने करोड़पति
Mahendra Dream11 Tehri Garhwal इन दिनों आइपीएल में ड्रीम 11 जैसी अनेक फैंटेसी लीग पर लाखों युवां अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।जिनमे कई लोगों की किस्मत चमक भी रही है। इन्हीं भाग्यशाली युवाओं में उत्तराखण्ड के भी कई युवाओं का नाम लगातार सामने आ रहा है।
यह भी पढ़िए: रुद्रप्रयाग के प्रमोद नेगी उर्फ रिंकू की चमकी किस्मत dream11 से जीते 2 करोड रुपए…
उन्हीं युवाओं में टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा के उप तहसील भलेई के गांव ग्राम धराण के रहने वाले महेंद्र का नाम भी शामिल हैं। जी हां महेंद्र ने dream11 पर एक करोड रुपए की धनराशि जीती है। बता दे कि बीते 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल और लखनऊ के बीच हुए मैच में महेन्द्र ने ड्रीम 11 पर टीम बनाई थी और पहली रैंक हासिल कर एक करोड रुपए की धनराशि जीती हैं। महेंद्र की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।
खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
Continue Reading
You may also like...