उत्तराखंड:नीट के बाद अब यूजीसी नेट परीक्षा में हुआ घोटाला, परीक्षा हुई रद्द
यह भी पढ़िए:बधाई: कोटद्वार के भव्य ध्यानी बने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बढ़ाया परिजनों का मान
एनटीए फिर से विवादों के घेरे मे
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की मुश्किलें और बढ़ गई है। दरअसल यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन भी एनटीए द्वारा किया गया जिसमें वर्ष 2018 से ही एनटीए यूजीसी की तरफ से यह परीक्षा आयोजित करवा रही है पहले यह परीक्षा कंप्यूटर पर आधारित थी लेकिन इस वर्ष एजेंसी ने यह तय किया कि छात्र अलग-अलग सेंटर्स पर एक साथ पेन पेपर की मदद से यह परीक्षा देंगे जिसके चलते नीट परीक्षा को लेकर एनटीए पहले ही सवालों के घेरे में है। कुछ छात्रों को नेट परीक्षा में ग्रेस मार्क्स दिए गए थे जिसे एनडीए ने रद्द किया वहीं अब परीक्षा में गड़बड़ी के चलते इस परीक्षा को भी रद्द किया गया है।