UGC NET PAPER LEAK: शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी- नेट परीक्षा मे गड़बड़ी पाए जाने के कारण परीक्षा को किया रद्द, एनटीए पर उठ रहे सवाल…….
UGC – NET PAPER LEAK गौरतलब हो कि यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का आयोजन 18 जून को देशभर के 317 शहरों के 1205 केंद्रो पर किया गया था। जिसमें 11.21 लाख से अधिक पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 81% अभ्यर्थी भीषण गर्मी के बीच नेट परीक्षा देने लिए उपस्थित हुए थे लेकिन इस परीक्षा में गड़बड़ी मिलने के बाद एनटीए ने परीक्षा को रद्द कर दिया है जिसके चलते लाखों बच्चों का भविष्य एक बार फिर से दांव पर लग चुका है। वहीं एनटीए पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: विद्यार्थी ध्यान दें, अब साल में दो बार होंगी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं….
बता दें एनटीए ने 83 विषयों में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 को किया था जिसके लिए देशभर के 317 शहरों के 1205 केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए लेकिन शिक्षा मंत्रालय द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में कथित अनियमिताओं को लेकर उपजे विवाद के बीच जारी बयान में कहा गया कि 19 जून 2024 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी परीक्षा को लेकर नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट की ओर से कुछ अहम जानकारी मिली थी। यह यूनिट इंडियन साइबर क्राइम कार्डिनेशन सेंटर 14C की है जो गृह मंत्रालय के तहत आती है। इसमें मिली जानकारी और मामले की शुरुआती जांच से परीक्षा की शुचिता के साथ समझौता होने के संकेत मिलते हैं। जिसके चलते शिक्षा मंत्रालय की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द कराकर नए सिरे से आयोजन किए जाने की मांग की गई थी इसके कारण यूजीसी नेट परीक्षा को एनटीए ने रद्द कर दिया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी जिसकी जानकारी अलग से साझा की जाएगी।
यह भी पढ़िए:बधाई: कोटद्वार के भव्य ध्यानी बने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बढ़ाया परिजनों का मान
एनटीए फिर से विवादों के घेरे मे
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की मुश्किलें और बढ़ गई है। दरअसल यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन भी एनटीए द्वारा किया गया जिसमें वर्ष 2018 से ही एनटीए यूजीसी की तरफ से यह परीक्षा आयोजित करवा रही है पहले यह परीक्षा कंप्यूटर पर आधारित थी लेकिन इस वर्ष एजेंसी ने यह तय किया कि छात्र अलग-अलग सेंटर्स पर एक साथ पेन पेपर की मदद से यह परीक्षा देंगे जिसके चलते नीट परीक्षा को लेकर एनटीए पहले ही सवालों के घेरे में है। कुछ छात्रों को नेट परीक्षा में ग्रेस मार्क्स दिए गए थे जिसे एनडीए ने रद्द किया वहीं अब परीक्षा में गड़बड़ी के चलते इस परीक्षा को भी रद्द किया गया है।