Uttarakhand forest guard result 2023: जारी हुआ उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का रिजल्ट जल्द होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा बृहस्पतिवार को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। बता दे कि 1856 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।बता दे कि आयोग अब उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक अर्हता व शारीरिक दक्षता की परीक्षा कराएगा,जिसका शेड्यूल अलग से जारी होगा।राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा पिछले साल 21अक्तूबर को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया।जिसके लिए नौ अप्रैल को परीक्षा कराई गई जिसमें लगभग 1,42,973 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। बीते गुरुवार को परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के अनुसार पदों के सापेक्ष दोगुना यानी 1856 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है।चुने हुए अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा और अभिलेख सत्यापन के बाद अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा के अंको से निर्मित मेरिट लिस्ट के आधार पर अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।( Uttarakhand forest guard result 2023)
इसके पश्चात सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक भी वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की गई।आयोग द्वारा दो सवालों को गलत पाते हुए मूल्यांकन से हटा दिया गया। इसके बदले सभी अभ्यर्थियों को बोनस अंक दिए गए।आयोग द्वारा प्रश्नपत्र सेट-ए में सवाल नंबर 21 व 24, प्रश्नपत्र सेट-बी में सवाल नंबर 51 और 54, प्रश्नपत्र सेट-सी में 42 और 45 और प्रश्नपत्र सेट-डी में सवाल नंबर 36 और 46 को मूल्यांकन से हटाया गया।
जनरल-ओबीसी की कटऑफ सबसे ज्यादा इस तरह से है।
श्रेणी- कटऑफ
जनरल- 66.3260
ओबीसी- 63.0097
एससी- 57.9077
एसटी- 59.1832
ईडब्ल्यूएस- 62.4995