Niharika Naithani Football player: उत्तराखण्ड की अंडर 17 फुटबॉल टीम में हुआ निहारिका का चयन, आगामी 25 दिसंबर से बिहार में होने वाली नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग….
Niharika Naithani Football player
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर खेल के मैदान में राज्य की कई होनहार बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर न केवल अपने माता-पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है बल्कि समूचे प्रदेश को भी अनेकों बार गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए उत्तराखण्ड की अंडर 17 फुटबॉल टीम में हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली एवं ल्वाली इंटर कॉलेज की छात्रा निहारिका नैथानी की, जो आगामी 25 दिसंबर से बिहार में होने वाली नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता उत्तराखण्ड की टीम से खेलते हुए नजर आएंगी। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की दीक्षा राष्ट्रीय स्तर की भाला फेंक प्रतियोगिता के लिए चयनित…
Niharika Naithani Pauri Garhwal
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के ल्वाली क्षेत्र के तमलाग गांव की रहने वाली निहारिका, इंटर कॉलेज ल्वाली में कक्षा 11 की छात्रा है। इस संबंध में विद्यालय के खेल समन्वयक कमल उप्रेती ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पौड़ी की टीम से शानदार प्रदर्शन करने पर निहारिका को उत्तराखंड की टीम में चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की इस अंडर 17 फुटबॉल टीम में पूरे राज्य से केवल 18 खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को निहारिका, अपनी टीम के साथ छपरा के लिए रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें- बधाई : पौड़ी गढ़वाल की मीनाक्षी रावत राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित….